मंदिर परिक्षेत्र का विस्तार
मंदिर परिसर के विस्तार की आवाश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए परिसर के उत्तर की ओर लगभग 200 फीट बढाया जा रहा है इसके लिए मंदिर के पीछे की ओर खाई को भरा जाकर उसके उपर पक्का फर्श बनाया जाऐगा। जिससे दर्शनार्थी गण आराम से दर्शन कर सकें। इसी प्रकार मंदिर के पश्चिम दिशा में लगभग 50000 वर्ग फीट में शेड का निर्माण किया जाएगा जिसमें यात्री गणों हेतु आरामदायक सुविधाएँ विस्तारित की जाएगीं। इस हेतु भी श्रद्वालुगण आर्थिक योगदान दे सकते हैं।