गौशाला का विस्तार

मंदिर परिसर के समीप ही श्री त्यागी महाराज द्वारा गौशाला संचालित की जा रही है। जिसमें 50 से अधिक गौ माताएँ हैं। गौवंश के लिए चारे एवं भूसे की व्यवस्था, दवा-पानी की व्यवस्था हेतु भी श्रद्वालुगण श्री त्यागी महाराज को सीधे दान दे सकते हैं। यदि किसी श्रद्वालु परिवारे गौ दान करना चाहता है तो वह भी सीधे श्री त्यागी महाराज से सम्पर्क कर सकते हैं। श्री त्यागी माहाराज द्वारा तुला दान की भी व्यवस्था की गई है तुला दान के पश्चात् अनाज को कबूतरों एवं पक्षियों को नियमित रूप से डाला जाता है।