शनि परिकृमा निर्माण

वर्तमान में शनि मंदिर की परिक्रमा लगभग 6 कि. मी. की है, तथा कच्चे पथ के रूप में है। उक्त परिक्रमा पथ को बाराहमासी परिक्रमा पथ के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें दोनों तरफ वृक्षारोपण होगा, जिससे ग्रीष्म ऋतु में भी परिक्रमा की जा सके। इसके साथ ही सार्वजनिक सुविधाओं यथा विश्रााम शेड, पेयजल व सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण भी प्रस्तावित है। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग पर विघुत की भी व्यवस्था की जायेंगी। श्रद्वालु गण इसके किसी भी भाग के लिऐ योगदान दे सकते हैं।

Next