About Us

शनि की पूजा कैसे करें

  1. 1. प्रति शनिवार हनुमानजी को चमेली का तेल व सिंदूर चोला चढ़ाएं।
  2. 2. हनुमानजी के मंदिर में आटे के चार दीपक और तिल्ली के तेल द्वारा आरती पूजन करें।
  3. 3. शनिवार को शनि का तिल्ली के तेल से अभिषेक करें।
  4. 4. मंगलवार-शनिवार सुंदरकांड का पाठ, रामनाम जाप, महामृत्युंजय जाप एवं भिखारी को काली वस्तु दान करें।
  5. 5. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र की एक माला नित्य जप ।
  6. 6. पीपल वृक्ष का पूजन करें एवं पुष्य नक्षत्र पर पीपल वृक्ष की दूध द्वारा पूजन करें ।
about