शौचालय व पेयजल योजनाओं का विस्तार

मंदिर में श्रद्वालुओं की बढती भीड के कारण से यह महसूस किया जा रहा है कि वर्तमान में निर्मित शौचालय एवं पेयजल व्यवस्थाऐं कम पड़ रही हैं इस हेतु नवीन प्रस्तावित रात्रि विश्राम शेडों के आस-पास तथा मंदिर परिसर में व परिसर के आस-पास महिला एवं पुरूषों हेतु पृथक-पृथक शौचालय एवं नवीन पेयजल टंकियों का निर्माण किया जाना है। भक्त गण अपने परिजनों एवं अपने व्यवसायिक संगठनों के नाम से भी उक्त शौचालय व पेयजल व्यवस्था का निर्माण कर सकते हैं एवं इसके लिए दान दे सकते हैं।

Next