एम्बूलेंस की व्यवस्था

श्रद्वालुओं की लगातार बढती हुई संख्या को देखते हुए यह आवश्यक है कि मंदिर परिसर में शनिवार एवं अन्य पर्व के दिवसों में चलित चिकित्सालय एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था रहे। इस हेतु भक्त गण अपने परिजनों एवं अपने व्यवसायिक संगठनों के नाम से भी उक्त ऐम्बूलेंस दान में दे सकते हैं।

Next