त्यागी आश्रम

मंदिर परिसर के समीप ही श्री त्यागी जी महाराज द्वारा त्यागी आश्रम स्थापित किया गया है सन् 2008 से मंदिर में जीर्णाेद्धार कार्य से पूर्व श्री त्यागी बाबा जी एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को मूर्ति तस्करों से बचाया है। त्यागी आश्रम में भक्तों के लिए निवास की भी व्यवस्था है। प्रति शनिवार एवं पर्व के दिन श्री त्यागी महाराज द्वारा भक्त जनों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है। आश्रम में एक गौशाला भी संचालित है।