तपस्वी समाधी स्थल

मंदिर परिसर में आठ तपस्वीयों की समाधी पूर्व से निर्मित है यह मान्यता है कि प्राचीन काल में जिन-जिन तपस्वीयों ने यहाँ पर तपस्या की है और अपना शरीर त्यागा है उनकी समाधी भी यहीं बनाई गई है। आज भी उक्त तपस्वी गण किसी न किसी रूप में श्रद्वालुओं को दर्शन देते रहते हैं।